स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय (एस.एस. कॉलेज) के गृह विज्ञान विभाग में दिवाली के शुभ अवसर पर एक रचनात्मक और आनंददायक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. विनीता राठौर के निर्देशन में किया गया।
प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए दीपक, कलश, पूजा थाली और रंगोली को सजाया। सभी प्रतिभागियों ने फूल, रंग, चावल, आटा और अन्य सजावटी सामग्रियों का उपयोग कर अपनी सांस्कृतिक परंपरा और रचनात्मकता को खूबसूरती से प्रस्तुत किया।
निर्णायक मंडल में प्रो. पूनम और डॉ. बरखा सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। परिणामों की घोषणा में स्नातक स्तर पर अमरता (प्रथम), कविता (द्वितीय) और नैना चौरसिया (तृतीय) को पुरस्कृत किया गया। वहीं स्नातकोत्तर वर्ग में रिफा (प्रथम), शुंबुल (द्वितीय) और अंजली देवी (तृतीय) को महाविद्यालय सचिव डॉ. अवनीश मिश्र एवं प्राचार्य प्रो. आर.के. आजाद द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुमुक्षु शिक्षा संकुल के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी महाराज ने छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर उप-प्राचार्य प्रो. अनुराग अग्रवाल, कला संकाय के अध्यक्ष प्रो. आलोक मिश्रा तथा अन्य शिक्षकों ने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का स्वागत और संचालन डॉ. अंजुलता अग्निहोत्री, श्रीमती शिवांगी त्रिपाठी और प्रेरणा कश्यप द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ. नमिता शुक्ला ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
🎇 इस आयोजन ने छात्राओं की प्रतिभा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति की झलक को भी उजागर किया।
0 Comments