स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 18 अक्टूबर।
आज प्रातःकाल दीपावली एवं धनतेरस पर्व के अवसर पर नगर क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाजारों, मुख्य मार्गों एवं फुटपाथों पर साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान नगर आयुक्त ने दुकानदारों और फुटपाथ विक्रेताओं से अपील की कि वे सभी कूड़ा-कचरा निर्धारित डस्टबिन में ही डालें तथा अपने आस-पास की स्वच्छता और सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि दीपावली प्रकाश और स्वच्छता का पर्व है, ऐसे में सभी नागरिक अपने घरों के साथ-साथ अपने आस-पास के क्षेत्र को भी स्वच्छ रखें, ताकि शहर सुंदर और स्वस्थ बने।
निरीक्षण के अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज मिश्रा, सफाई नायकगण एवं नगर निगम के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने स्वच्छता कर्मियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान बाजार क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
0 Comments