शाहजहाँपुर पुलिस को अपराध नियंत्रण अभियान में एक और सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के कुशल नेतृत्व में थाना सदर बाजार पुलिस टीम ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार के निर्देशन में उपनिरीक्षक रणजीत बहादुर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त अंकित सिंह पुत्र सुखपाल सिंह, निवासी ग्राम चिनौर, थाना सदर बाजार, जनपद शाहजहाँपुर (उम्र लगभग 25 वर्ष) को चिनौर तिराहे के पास से समय 14:25 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से
🔸 एक अवैध तमंचा .315 बोर तथा
🔸 एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 630/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
नाम: अंकित सिंह
पिता का नाम: सुखपाल सिंह
निवासी: ग्राम चिनौर, थाना सदर बाजार, जनपद शाहजहाँपुर
उम्र: लगभग 25 वर्ष
अभियुक्त अंकित सिंह एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध चोरी, अवैध शस्त्र व अन्य आपराधिक मामलों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं।
थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि —
🗣️ “अपराधियों पर नकेल कसना और जनता में सुरक्षा का विश्वास कायम रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
शाहजहॉपुर
0 Comments