Hot Posts

6/recent/ticker-posts

काकोरी के बेलवा गांव में दशहरे का परंपरागत मेला संपन्न

ब्यूरो रिपोर्ट : कल्लू उर्फ रजनीश

लखनऊ (काकोरी)।
काकोरी क्षेत्र के बेलवा गांव में दशहरे के पाँचवें दिन लगने वाले ऐतिहासिक मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया। यह मेला पिछले लगभग 40 वर्षों से परंपरागत रूप से आयोजित होता आ रहा है और अब क्षेत्र की पहचान बन चुका है।

ग्रामवासियों की सहभागिता

गांव के सभी ग्रामवासियों ने मिलकर मेले का आयोजन किया। आयोजन की जिम्मेदारी मेला कमेटी के सदस्यों — अशोक रावत, राजू रावत, पुत्तीलाल रावत, राधेलाल राजपूत और मंसू राजपूत — ने निभाई।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए काकोरी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। मौके पर थाना प्रभारी सतीश चंद्र राठौर, घुरघुरी तालाब चौकी इंचार्ज छतरजीत सिंह, उप निरीक्षक उत्तम सिंह, संकल्पदीप सिंह, दयानंद तिवारी और गौरव भदौरिया अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

ग्रामवासियों ने शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में मेले का आनंद लिया और इसे सामुदायिक एकता का प्रतीक बताया।


Post a Comment

0 Comments