स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में आज भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय था — “93 साल की शौर्यगाथा : भारतीय वायुसेना का योगदान”। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्रों ने भारतीय वायुसेना के गौरवशाली इतिहास, अदम्य वीरता और तकनीकी उपलब्धियों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने वायुसेना की 93 वर्षों की उपलब्धियों, ऑपरेशन सिंदूर जैसी ऐतिहासिक सफलताओं तथा राष्ट्रीय सुरक्षा में इसकी अहम भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।
मुख्य अतिथि डॉ. अवनीश कुमार मिश्र (सचिव, प्रबंध समिति) ने कहा कि “भारतीय वायुसेना का इतिहास 1947 से अब तक गौरवपूर्ण रहा है। आज भारतीय वायुसेना विश्व की सर्वश्रेष्ठ और आधुनिक तकनीक से सुसज्जित सेनाओं में से एक है।”
कार्यक्रम का संचालन रक्षा अध्ययन विभाग के प्रभारी डॉ. अखंड प्रताप सिंह द्वारा किया गया। समापन पर वन्दे मातरम् के साथ विद्यार्थियों को सेना में सेवा, अनुशासन और देशभक्ति की प्रेरणा दी गई।
कॉलेज के प्राचार्य ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को भारतीय वायुसेना के योगदान का स्मरण कराते हुए सैनिकों के बलिदान को नमन किया।
इस अवसर पर प्रो. आलोक मिश्र, प्रो. मधुकर श्याम शुक्ल, प्रो. आदित्य कुमार सिंह, प्रो. पूनम, डॉ. शालीन कुमार सिंह, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. शिशिर शुक्ला, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. दुर्ग विजय, डॉ. प्रमोद कुमार यादव, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. मृदुल पटेल, डॉ. सुखदेव, डॉ. सुजीत कुमार वर्मा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
0 Comments