शाहजहांपुर, 30 अक्टूबर 2025
थाना तिलहर पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमे से संबंधित दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान रोकथाम जुर्म जरायम, अवैध शराब, चोरी, लूट, डकैती, गौ तस्करी तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में की गई।
थाना तिलहर पुलिस टीम ने मुकदमा संख्या 0375/25 धारा 85/115(2)/352/80/92 बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त
1️⃣ आदेश सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह (उम्र लगभग 27 वर्ष)
2️⃣ धर्मपाल सिंह पुत्र स्व. मुंशी सिंह (उम्र लगभग 59 वर्ष)
दोनों निवासी ग्राम खिरियामाल, थाना तिलहर, जनपद शाहजहांपुर को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को सुबह 11:15 बजे बाईपास चौराहा, कस्बा तिलहर के पास से गिरफ्तार किया गया।
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
👉 थाना तिलहर पुलिस की इस तत्परता और सतर्कता की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
0 Comments