स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहरों के समग्र विकास और राजस्व वृद्धि को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट सिटी योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहरों में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मल्टीलेवल पार्किंग, रेस्टोरेंट और ऑडिटोरियम जैसे प्रोजेक्ट्स को पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर विकसित किया जाए, जिससे न केवल आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध हो बल्कि शहर की आय में भी वृद्धि हो।
मुख्यमंत्री ने स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर देते हुए नियमित कूड़ा उठान और निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ठोस और गीले कचरे को अलग करने के लिए नागरिकों में जागरूकता फैलाने हेतु नियमित अभियान चलाए जाने को भी अनिवार्य किया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और व्यवस्थित शहर ही विकास और निवेश के लिए आकर्षक बनता है।
0 Comments