स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद के 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण एवं पंजीकरण शिविर का आयोजन बीआरसी भांवलखेड़ा पर किया गया। यह आयोजन भारत सरकार के उपक्रम ‘भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड (ALIMCO), कानपुर के सहयोग से संपन्न हुआ।
शिविर में ALIMCO की विशेषज्ञ टीम द्वारा कुल 290 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 260 बच्चों को उपकरण वितरण हेतु चिन्हित किया गया। इन बच्चों को आगामी निर्धारित तिथियों पर निःशुल्क उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
वितरित किए जाने वाले उपकरणों में ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, स्मार्ट केन, ब्रेल किट, रोलेटर, सीपी चेयर एवं हियरिंग एड जैसे आवश्यक सहायक यंत्र शामिल हैं, जो बच्चों के जीवन को अधिक सुगम बनाने में सहायक होंगे।
यह मापन एवं पंजीकरण शिविर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती दिव्या गुप्ता के कुशल निर्देशन में समग्र शिक्षा के अंतर्गत समेकित शिक्षा यूनिट द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी भावलखेड़ा एवं जनपद के स्पेशल टीचर्स ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
इस पहल का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाना है, ताकि वे समाज में समान अवसरों के साथ आगे बढ़ सकें।
0 Comments