स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
जनपद शाहजहाँपुर में रबी वर्ष 2025–26 में गेहूँ की बुवाई प्रारंभ हो चुकी है। किसानों द्वारा बुवाई हेतु डी.ए.पी. खाद की भारी मांग को देखते हुए डी.ए.पी. उर्वरक की पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है।
वर्तमान में जनपद में फर्टिलाइज़र कम्पनियों द्वारा फसलवार मांग के अनुसार खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
दिनांक 27.10.2025 तक एम/स नर्मदा बायोकेम कंपनी द्वारा प्रदत्त डी.ए.पी. खाद की 66 ट्रक (939.5 मी.टन) मात्रा जनपद के फर्टिलाइज़र विक्रेताओं को उपलब्ध कराई जा चुकी है।
किसान बंधु प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर निर्धारित दर पर पास मशीन से खाद प्राप्त कर सकते हैं।
जनपद में वर्तमान में —
- यूrea: 50,042 मी.टन
- डी.ए.पी.: 5,628 मी.टन
- एन.पी.के.: 10,764 मी.टन
खाद उपलब्ध है।
साथ ही यह भी अवगत कराया जाता है कि प्रत्येक विकास खंड के सरकारी बीज भंडारों पर गेहूँ (पुशा, कुम्हेर एवं एचडी-2967) किस्म के बीज सब्सिडी दर पर उपलब्ध हैं।
कुल 11,600 क्विंटल बीज में से अब तक 4,762 क्विंटल का वितरण हो चुका है तथा 6,838 क्विंटल शेष वितरण हेतु उपलब्ध है।
किसान बंधु बीज भंडारों पर जाकर निर्धारित मूल्य पर बीज प्राप्त कर सकते हैं।
जनपद के उप कृषि निदेशक महोदय एवं जिला कृषि अधिकारी द्वारा लगातार निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
निरीक्षण के दौरान मॉडल फर्टिलाइज़र शॉप्स पर उपलब्ध खाद एवं स्टॉक पंजी, बिक्री रजिस्टर आदि की जांच की जा रही है।
किसान बंधुओं से अपील है कि वे केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही निर्धारित दर पर खाद क्रय करें और किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु नीचे दिए गए नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें
0 Comments