Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खुदागंज पुलिस की बड़ी सफलता — जिला बदर हिस्ट्रीशीटर आरोपी तमंचा और जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 10 अक्टूबर 2025।
जनपद शाहजहाँपुर में अपराध नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत खुदागंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना खुदागंज पुलिस टीम ने जिला बदर अपराधी अलखेश सिंह उर्फ़ होटलिया पुत्र रमनपाल निवासी ग्राम कंधरापुर नवदिया, थाना खुदागंज को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक खुदागंज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को ललौलीया पुलिया से कमलापुर नहर पटरी की ओर जाते समय दोपहर 1:10 बजे गिरफ्तार किया।

जामा तलाशी में आरोपी के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

गौरतलब है कि आरोपी दिनांक 05.10.2025 को न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) के आदेशानुसार छह माह के लिए जिला बदर किया गया था, लेकिन वह आदेश की अवहेलना करते हुए जनपद की सीमा में पाया गया।

इस पर थाना खुदागंज में मुकदमा संख्या 233/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम व धारा 10 उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
अलखेश सिंह उर्फ़ होटलिया पुत्र रमनपाल निवासी ग्राम कंधरापुर नवदिया, थाना खुदागंज, जनपद शाहजहाँपुर।

बरामदगी:

  • 01 अदद तमंचा .315 बोर
  • 02 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

  • उ0नि0 टीकम सिंह
  • का0 लवनीत कुमार (का0 संख्या 02819)
  • का0 विशाल कुमार (का0 संख्या 01962)
  • का0 सुरज कुमार (का0 संख्या 02719)
  • का0 राहुल देव (का0 संख्या 02803)

आरोपी का आपराधिक इतिहास:
आरोपी पर 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, मारपीट, रंगदारी, अवैध हथियार रखने, गुंडा एक्ट, आबकारी अधिनियम आदि की गंभीर धाराएँ शामिल हैं।

पुलिस टीम की इस कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है।


Post a Comment

0 Comments