स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 06 अक्टूबर 2025 — आगामी त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने सोमवार को थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस बल के साथ क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त की।
गश्त के दौरान आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का संदेश दिया गया और लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
अधिकारियों ने पुलिस बल को निर्देश दिए कि वे सतर्क रहते हुए सक्रिय रूप से गश्त करें, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर कड़ी निगरानी रखें तथा जनता के प्रति सहयोगपूर्ण व्यवहार बनाए रखें।
जनपद पुलिस ने पुनः दोहराया कि उसका संकल्प है — अपराध पर कठोर अंकुश लगाते हुए शाहजहाँपुर में शांति, सुरक्षा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना।
0 Comments