स्टेट ब्यूरो हेड – योगेंद्र सिंह यादव ✍️
शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में बुधवार को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 16 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिनमें से दो दंपतियों के बीच आपसी समझौता हो गया और उन्हें सकुशल विदा किया गया।
पहला मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का था, जहां एक दंपति के बीच शराब और जुए की लत को लेकर विवाद चल रहा था। आवेदिका ने बताया कि उसका पति शराब के नशे में रहने के साथ ही खर्चा भी नहीं देता, जिस कारण वह पिछले चार माह से मायके में रह रही थी। परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों की वार्ता कराई गई, जिसके बाद आपसी सहमति बन गई और दोनों ने साथ रहने का निर्णय लिया।
दूसरा मामला थाना रोजा क्षेत्र का था, जिसमें शादी के मात्र चार माह बाद पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। आवेदिका ने बताया कि उसे बैठकर घर के काम करने में परेशानी होती है, इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और वह मायके चली गई थी। परामर्श केंद्र में समझाने-बुझाने के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को समझा और फिर से साथ रहने का निर्णय लिया।
इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी म0उ0नि0 मधु यादव, महिला मुख्य आरक्षी चंद्रकांता, महिला आरक्षी पिंकी, महिला आरक्षी मोनिका, तथा महिला आरक्षी सरस्वती मौजूद रहीं।
शाहजहाँपुर पुलिस की यह पहल समाज में पारिवारिक सामंजस्य और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।


0 Comments