Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर पुलिस की सराहनीय पहल — सर्द मौसम में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा हेतु वितरित की गई सिग्नल लाइटें

स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव ✍️

शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सर्द मौसम को देखते हुए पुलिस कर्मियों की सुरक्षा एवं सतर्कता के लिए विशेष कदम उठाए गए।

रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान कोहरे और कम दृश्यता (विज़िबिलिटी) की स्थिति में बढ़ते सड़क हादसों की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के सभी पुलिस कर्मियों को विशेष “सिग्नल लाइट” वितरित की गई। यह लाइट वर्दी के कंधे पर लगाई जा सकेगी, जिससे रात या कोहरे के दौरान भी पुलिस कर्मी स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे और किसी भी दुर्घटना से बचाव संभव होगा।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं विभिन्न शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि सभी पुलिसकर्मी रात्रि ड्यूटी के दौरान इस लाइट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें ताकि उनकी सुरक्षा एवं विज़िबिलिटी सुनिश्चित रहे।

यह पहल शाहजहाँपुर पुलिस की अपने जवानों की सुरक्षा और संवेदनशीलता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।


Post a Comment

0 Comments