Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर पुलिस लाइन में दीपोत्सव का भव्य आयोजन — जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दी शुभकामनाएं

रिपोर्ट: स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। दीपावली पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन शाहजहांपुर में शुक्रवार को दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी शाहजहांपुर एवं पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इसके बाद आकाश में दीप वाले गुब्बारे (स्काई लैटर्न) उड़ाए गए, जिससे पूरा परिसर प्रकाश और उल्लास से जगमगा उठा। पुलिस लाइन परिसर दीपों की कतारों, आकर्षक सजावट और रंगीन रोशनी से आलोकित नजर आया।

दीप प्रज्ज्वलन के बाद रिक्रूट महिला आरक्षियों एवं पुलिस परिवार के सदस्यों ने दीपावली पर्व पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गीत-संगीत, नृत्य और कविताओं से कार्यक्रम में उत्सव का माहौल बना रहा। उपस्थित अधिकारियों ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की सराहना की।

कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। दोनों अधिकारियों ने प्रतिभागियों की ऊर्जा, अनुशासन और सृजनात्मकता की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर सीडीओ शाहजहांपुर, एएसपी नगर, एएसपी ग्रामीण, क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक लाइन, आरटीसी प्रभारी, अन्य अधिकारीगण तथा पुलिस परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि “दीपोत्सव का यह पर्व अंधकार पर प्रकाश, नकारात्मकता पर सकारात्मकता और निराशा पर आशा की विजय का प्रतीक है।”



Post a Comment

0 Comments