स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज के शिक्षक शिक्षा विभाग में समाजोपयोगी उत्पादक कार्य के अंतर्गत “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रिया शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ।
इस रचनात्मक आयोजन में बी.एड. प्रथम वर्ष तथा डी.एल.एड. प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने निष्प्रयोज्य वस्तुओं का उपयोग कर घरेलू सजावट सामग्री, दीपक, बंधनवार, स्वागत पट्टिकाएं, कलश सहित अनेक उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया और अपनी सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया।
🎨 सृजनात्मकता और सामाजिक उपयोगिता का सुंदर संगम
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राकेश कुमार आज़ाद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा —
“इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा के अंदर और बाहर सामाजिक व आर्थिक गतिविधियों में भागीदारी के अवसर प्रदान करना है। इससे उनमें सृजनात्मकता, कौशल और आत्मनिर्भरता का विकास होता है, जो उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सफल बनाता है।”
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल शिक्षण प्रक्रिया को व्यावहारिक बनाते हैं, बल्कि विद्यार्थियों को समाज के प्रति जिम्मेदारी और रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा भी देते हैं।
🌟 मुख्य अतिथि का प्रेरक संबोधन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शिशिर शुक्ल, विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान विभाग, ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई वस्तुओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
उन्होंने कहा —
“विद्यार्थियों की यह पहल समाज में पर्यावरण संरक्षण और संसाधनों के पुनः उपयोग का संदेश देती है। दीपावली के इस पावन अवसर पर यह कार्यक्रम प्रकाश और सकारात्मकता फैलाने का प्रतीक है।”
मुख्य अतिथि ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें सदैव रचनात्मकता और नवाचार के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।
👩🏫 शिक्षक एवं अतिथि उपस्थिति
इस अवसर पर शिक्षक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मीना शर्मा, प्रो. (डॉ.) प्रभात शुक्ल, डॉ. विनीत श्रीवास्तव, डॉ. शैलजा मिश्रा, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. अखिलेश तिवारी, डॉ. संजय कुमार, डॉ. बृज निवास, सुश्री रेनू बहुखण्डी, श्री अमित गुप्ता, श्री सौरभ मिश्रा, श्री राजीव यादव, श्री रोहित सिंह, श्री राम औतार सिंह, श्रीमती नेहा,
साथ ही डी.एल.एड. प्रभारी डॉ. मनोज मिश्र, श्रीमती अमिता रस्तोगी, श्रीमती शिवानी भारद्वाज, श्री शैलेन्द्र द्विवेदी, श्री अभिषेक बाजपेई, श्री सर्वोत्तम शर्मा, श्रीमती रचना रस्तोगी, श्रीमती प्रतिभा द्विवेदी, श्री राजनन्दन सिंह, श्री सतेन्द्र सिंह, तथा श्री हर्ष पाराशरी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
✨ कार्यक्रम का सार
कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को यह सिखाया कि रचनात्मकता और पर्यावरण-संवेदनशीलता का मेल न केवल जीवन को सुंदर बनाता है, बल्कि समाज के लिए भी उपयोगी योगदान देता है।
“बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” जैसे आयोजनों से विद्यार्थियों में कला, कौशल, आत्मनिर्भरता और सामाजिक चेतना का विकास होता है, जो उन्हें सच्चे अर्थों में ‘शिक्षक-निर्माता’ बनाता है।
0 Comments