Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मतदेय स्थलों के संभाजन को लेकर राजनीतिक दलों संग बैठक — 18 नवम्बर तक अंतिम रूप दिया जाएगा सूची को


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर | 07 नवम्बर 2025

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य विषय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का संभाजन (Rationalization) रहा।

जिलाधिकारी ने सभी दलों को आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन से अवगत कराते हुए बताया कि निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मतदेय स्थलों के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें शीघ्र ही राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराया जाएगा। दल अपने सुझाव या परिवर्तन संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची 10 नवम्बर 2025 तक सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दी जाएगी। प्राप्त शिकायतों और सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को 18 नवम्बर 2025 तक अंतिम रूप दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों का विभाजन आवश्यक है, ताकि मतदान में सुगमता बढ़े और मतदाताओं को बेहतर अनुभव प्राप्त हो। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदाता स्थलों के निर्धारण में यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई परिवार अलग न हो और सभी सदस्य एक ही अनुभाग व स्थान पर शामिल हों।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments