स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। जिले की आशा कार्यकत्रियों ने अपने लंबित मानदेय और अन्य भुगतानों को लेकर आवाज उठाई है। जिलाध्यक्ष, आशा संगठन शाहजहाँपुर की ओर से पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र सौंपा गया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग पर कई मदों का भुगतान अब तक न करने का आरोप लगाया गया है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को नियमित रूप से बजट भेजा जाता है, बावजूद इसके आशा कार्यकत्रियों को अप्रैल 2022 से अब तक साड़ी वाउचर, ABHA ID भुगतान, C-BAEK फॉर्म का मानदेय, राज्य बजट 2022-23, जिला मेडिकल कॉलेज में प्रसव कार्य का भुगतान, मार्च 2025 माह का मानदेय, कुष्ठ खोजी एवं क्षय रोग अभियान का भुगतान नहीं किया गया है।
आशा संगठन की जिलाध्यक्ष ने मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अभिलेखों का मिलान कर लंबित भुगतान शीघ्र कराया जाए।
💬 आशा कार्यकत्रियों का कहना है, “हम लगातार सेवा कार्यों में लगे हैं, लेकिन वर्षों से हमारा भुगतान रोक दिया गया है। अब शासन और प्रशासन से न्याय की उम्मीद है।”

0 Comments