Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डॉ. रत्नाकर दीक्षित बने जिला योग प्रशिक्षक, अब बच्चों और शिक्षकों को सिखाएंगे योग के साथ प्राकृतिक चिकित्सा के सूत्र


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर। जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा के समन्वय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डॉ. रत्नाकर दीक्षित को जिला योग प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता द्वारा आदेश जारी किया गया है।

डॉ. दीक्षित वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय करनापुर, पुवायां में इंचार्ज प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। अब उन्हें जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में वर्चुअल माध्यम से योग प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा वे ब्लॉक स्तर पर खेल अनुदेशकों को भी योग प्रशिक्षण देंगे तथा प्राकृतिक चिकित्सा और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच जनजागरूकता अभियान चलाएंगे।

शिक्षा विभाग का मानना है कि इस पहल से न केवल विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी बल्कि विद्यालयों में मानसिक एवं शारीरिक संतुलन का वातावरण भी विकसित होगा।


Post a Comment

0 Comments