Breaking News

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वितरित किए गए तौल एवं नाप उपकरण, दो कार्यकत्रियों को नहीं मिल पाए किट

 

ब्यूरो चीफ अमित गुप्ता, सीतापुर ✍️

सकरन (सीतापुर)। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, सकरन द्वारा महिलाओं, बच्चों और किशोरियों के समुचित पोषण के लिए आवश्यक वेटिंग व हाईट टूल्स आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वितरित किए गए। वितरण कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी श्रीश गुप्ता तथा सीडीपीओ सकरन की उपस्थिति में आयोजित हुआ। उपकरण पंचायत सचिवों के माध्यम से कार्यकत्रियों को उपलब्ध कराए गए।

वहीं, केंद्र काजीपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेखा मिश्रा और प्यारापुर की कार्यकत्री सुशीला दीक्षित ब्लॉक मुख्यालय तो बुला ली गईं, लेकिन पंचायत सचिव उमाकांत की अनुपस्थिति के कारण उन्हें उपकरण नहीं मिल सके। इस पर दोनों कार्यकत्रियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे कर्तव्यहीन अधिकारियों की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है और उन्हें दोबारा आना पड़ेगा। उन्होंने उच्चाधिकारियों से मामले में संज्ञान लेने की मांग की।

कार्यक्रम में पंचायत सचिव शैलेंद्र दीक्षित, शिवमंगल मिश्रा, अजीत यादव, वरिष्ठ लेखा सहायक रामकिशोर मिश्रा, ज्योति त्रिपाठी, जयदेवी, कलावती, पिंकी देवी सहित कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।


Post a Comment

0 Comments