ब्यूरो रिपोर्ट – जहीन खान ✍️ लखनऊ
लखनऊ:
डीजीपी राजीव कृष्ण के निर्देश पर राजधानी लखनऊ में लाउडस्पीकर नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सआदतगंज क्षेत्र के अंबरगंज चौकी इंचार्ज योगेन्द्र कुमार ने अपनी टीम के साथ व्यापक अभियान संचालित किया।
अभियान का मुख्य उद्देश्य धर्मस्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध या अत्यधिक ध्वनि वाले लाउडस्पीकरों को हटाना तथा ध्वनि स्तर को निर्धारित सीमा के भीतर रखना है। पुलिस टीम ने क्षेत्र के मंदिरों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर तेज आवाज वाले साउंड सिस्टमों को उतारा और लोगों से ध्वनि प्रदूषण नियमों के पालन की अपील की।
अभियान के दौरान यह विशेष रूप से देखा गया कि मंदिर एवं मस्जिद प्रबंधन समितियों ने पुलिस का पूर्ण सहयोग किया, जिससे यह अभियान शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना की, इसे आपसी सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में सकारात्मक कदम बताया।


0 Comments