स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव ✍️
शाहजहांपुर। थाना परौर पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के मुकदमे में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार, 5 नवंबर 2025 को बदायूं निवासी धर्मेंद्र सिंह ने अपने भाई अरवेश की हत्या के मामले में थाना परौर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तहरीर में बताया गया था कि कल्लू और सोनू पुत्र नेत्रपाल सिंह, निवासी उसावां वार्ड-7, ने विवाद के दौरान अरवेश को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को परौर–कलान मार्ग पर कुबेरपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान कल्लू की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धाराएं जोड़ते हुए दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया।
गिरफ्तार आरोपी
- कल्लू सिंह (40 वर्ष), पुत्र नेत्रपाल सिंह, निवासी वार्ड नं. 7, कस्बा व थाना उसावां, जनपद बदायूं।
- सोनू सिंह (35 वर्ष), पुत्र नेत्रपाल सिंह, निवासी वार्ड नं. 7, कस्बा व थाना उसावां, जनपद बदायूं।
बरामदगी:
एक अवैध तमंचा, 315 बोर का एक खोखा और एक जिंदा कारतूस।
गिरफ्तारी टीम:
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, उ0नि0 विनय कुमार, उ0नि0 जीतू, हे0का0 अजय कुमार, का0 गगन पंवार, का0 नवल चौधरी – थाना परौर, जनपद शाहजहांपुर।

0 Comments