शाहजहाँपुर, 10 नवम्बर 2025।
महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में विशेष बाल दिवस कार्यक्रम – “तरंग (TARANG: Conclave on Justice for Children)” के अंतर्गत राजकीय बाल गृह बालक, शाहजहाँपुर एवं राजकीय संप्रेषण गृह किशोर, पिपरौला में रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा के निर्देशन में आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
आयोजित प्रतियोगिताएँ:
🎨 चित्रकला / पेंटिंग – विषय: मेरा घर / मेरी कहानी – मेरे सपने
🌸 रंगोली – विषय: प्रकृति का संदेश / बाल अधिकार
✍️ निबंध लेखन – विषय: मेरा भारत – मेरा गर्व / शिक्षा से होंगे पूरे सपने / मेरा जीवन
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण:
इस अवसर पर बच्चों ने रंगोली, पेंटिंग और निबंध लेखन के माध्यम से अपने सपनों, अधिकारों और शिक्षा के महत्व को अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करना और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
0 Comments