Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना निगोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही – जिला बदर अभियुक्त गिरफ्तार

 


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

📅 दिनांक – 12 नवम्बर 2025

शाहजहाँपुर पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना निगोही पुलिस टीम ने अभियान चलाकर जिला बदर अभियुक्त राजू वर्मा पुत्र मुकेश वर्मा निवासी ग्राम हमजापुर, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर (उम्र लगभग 25 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई  पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे NBW वारंटियों, वांछित एवं जिला बदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत की गई।
गिरफ्तारी  अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना निगोही के कुशल नेतृत्व में की गई।


📍 गिरफ्तारी का स्थान एवं समय

दिनांक 11.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर रेलवे क्रॉसिंग पुवायां रोड से कटैय्या उस्मानपुर जाने वाले रास्ते पर अभियुक्त को समय लगभग 17:13 बजे गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त राजू वर्मा के विरुद्ध जिलाधिकारी शाहजहाँपुर द्वारा दिनांक 17.10.2025 को जिला बदर आदेश जारी किया गया था, जिसके तहत उसे जनपद की सीमा से बाहर पीलीभीत जिले में छोड़ा गया था।
किन्तु अभियुक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए पुनः शाहजहाँपुर क्षेत्र में घूमता पाया गया।

इस पर थाना निगोही पर मु0अ0सं0 513/2025, धारा 10 उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


👤 गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

1️⃣ मु0अ0सं0 514/2025 धारा 352/351(3) बीएनएस, थाना निगोही
2️⃣ मु0अ0सं0 513/2025 धारा 10 गुण्डा अधिनियम, थाना निगोही
3️⃣ मु0अ0सं0 343/2025 धारा 291/351/352 बीएनएस, थाना निगोही
4️⃣ मु0अ0सं0 243/2025 धारा 318(4)/336(3)/338/340(2)/351(3)/352 बीएनएस, थाना निगोही
5️⃣ मु0अ0सं0 586/2024 धारा 115(2)/125(a)/281/351(3)/352 बीएनएस, थाना निगोही


👮‍♂️ गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1️⃣ व0उ0नि0 श्री अमित कुमार, थाना निगोही
2️⃣ का0 2324 मोहित भाटी, थाना निगोही
3️⃣ का0 1958 शुभम छोकर, थाना निगोही


📢 थाना निगोही पुलिस की यह कार्यवाही जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख का प्रतीक है।
शाहजहाँपुर पुलिस अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रखेगी।



Post a Comment

0 Comments