Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शहरी नदी प्रबंधन योजना पर हुई बैठक बाढ़ से बचाव व डेयरियों के स्थानांतरण पर हुई चर्चा


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर | 07 नवम्बर 2025

कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आज जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय नगर कार्य संस्थान एवं जिला गंगा समिति द्वारा जनपद के लिए शहरी नदी प्रबंधन योजना (URMP) की कार्ययोजना तैयार करने हेतु गठित समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में राष्ट्रीय नगर कार्य संस्थान के सदस्य द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजना के विभिन्न बिंदुओं और क्रियान्वयन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गत वर्ष आई बाढ़ की स्थिति का अध्ययन कर बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने ककरा पुल की ऊँचाई बढ़ाने और स्पैन विस्तार से संबंधित सुझावों को प्रस्ताव में शामिल करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने आगे कहा कि शहर के भीतर स्थित डेयरियों को महानगर से बाहर शिफ्ट किया जाए ताकि जल प्रदूषण की समस्या कम हो सके। साथ ही डेयरी स्वामियों द्वारा गोबर को पानी के साथ नालियों में बहाने पर कड़ी रोक लगाने के निर्देश भी दिए।

बैठक में नगर आयुक्त, जिला विकास अधिकारी, अपर नगर आयुक्त, जिला परियोजना अधिकारी (जिला गंगा समिति), सहायक अभियंता सिंचाई विभाग, सीनियर हाइड्रोलॉजिस्ट, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अवर अभियंता छावनी परिषद, अधिशासी अभियंता जलनिगम, जिला प्रबंधक उद्योग केंद्र, आर्किटेक्ट प्लानर तथा लोक भारती के सदस्य उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments