स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 16 दिसंबर।
जनपद में लगातार बढ़ रही ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद शाहजहाँपुर में कक्षा 01 से 12 तक के समस्त विद्यालय, चाहे वे बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई या आईसीएसई बोर्ड से संचालित हों, अब अग्रिम आदेशों तक प्रातः 10:00 बजे से संचालित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यह आदेश विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है और इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। प्रशासन द्वारा संबंधित शिक्षा विभागों एवं विद्यालय प्रबंधन को आदेश का पालन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और मौसम के अनुसार आगे भी आवश्यक निर्णय लिए जा सकते हैं।
0 Comments