Breaking News

नगर आयुक्त ने रात्रिकालीन निरीक्षण कर रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

शीतलहर और बढ़ती ठंड को देखते हुए आज रात्रि में नगर आयुक्त  द्वारा महानगर क्षेत्र में संचालित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में ठहरने वाले निराश्रित एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया।

नगर आयुक्त  ने रैन बसेरों में उपलब्ध कंबल, बिस्तर, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए रैन बसेरों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सभी आवश्यक सुविधाएं सुचारु रूप से उपलब्ध कराई जाएं।


निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण खुले में रहने को मजबूर न हो, इसके लिए रैन बसेरों में समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि रैन बसेरों की नियमित निगरानी की जाए तथा आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कंबल एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए।

नगर प्रशासन द्वारा आमजन की सुरक्षा एवं सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतर निगरानी एवं आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments