स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 15 दिसंबर।
अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 को अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं परिणामदायी बनाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी कार्यालय-आदेश के अनुसार 18 दिसंबर 2025 को जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के शत-प्रतिशत मतदान स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारी (BLO) प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान BLO ग्रामवासियों के समक्ष ASD मतदाताओं (मृतक, स्थानांतरित, डुप्लीकेट आदि) की सूची पढ़कर सुनाएंगे तथा जिन मतदाताओं का गणना प्रपत्र (EF) अब तक जमा नहीं हो सका है, उसे प्राप्त कर डिजिटाइज किया जाएगा।
इसके साथ ही 22 दिसंबर 2025 को सभी मतदान स्थलों पर BLO एवं बूथ लेवल एजेंट (BLA) की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें ASD मतदाताओं से संबंधित सुझाव एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी तथा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि 10 दिसंबर 2025 को बूथ स्तर पर आयोजित BLO-BLA बैठकों से संबंधित अभिलेख अभी तक BLO App पर अपलोड नहीं किए गए हैं, जबकि इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। इसके अतिरिक्त बैठक से जुड़े अनुलग्नक, फोटो एवं नोटिस की बूथवार PDF भी निर्वाचन कार्यालय को अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई है, जिससे DEO पोर्टल पर अपलोड में विलंब हुआ है।
इस संबंध में समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (EROs) एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (AEROs) को निर्देशित किया गया है कि बिंदु संख्या 1 से 4 तक की सभी कार्यवाहियां समयबद्ध एवं आयोग के निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित कराई जाएं।
प्रशासन का उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनभागीदारी और पारदर्शिता को और अधिक मजबूत करना है।
0 Comments