Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का सुनहरा अवसर

 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर/लखनऊ।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 के अंतर्गत उन नागरिकों को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने का अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वे समय रहते आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

नए मतदाता के लिए पात्रता

वे सभी युवा नागरिक, जो 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों या कर रहे हों तथा जिनका नाम पहले से मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे फॉर्म-6 भरकर आवेदन कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त वे मतदाता, जो पूर्व पते से स्थानांतरण के कारण गणना प्रपत्र नहीं भर सके या जिनका नाम 2025 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए—

  • फॉर्म-6 ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल voters.eci.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है।
  • फॉर्म-6 ऑफलाइन भरकर अपने संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (BLO) को उपलब्ध कराया जा सकता है।
  • फॉर्म-6 के साथ हस्ताक्षरित घोषणा पत्र अनिवार्य है।

आवश्यक दस्तावेज

फॉर्म-6 के साथ निम्नलिखित में से किसी एक स्वसत्यापित दस्तावेज को संलग्न करना आवश्यक होगा—

  • केंद्र/राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी पहचान पत्र या पेंशन आदेश
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय का शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • ओबीसी/एससी/एसटी अथवा अन्य जाति प्रमाण पत्र
  • परिवार रजिस्टर
  • भूमि/मकान आवंटन प्रमाण पत्र
  • राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (जहाँ लागू हो)
  • बिहार एसआईआर की मतदाता सूची का अंश (01.07.2025 संदर्भ तिथि के अनुसार)

आधार से संबंधित प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के पत्र दिनांक 09.09.2025 के निर्देशों के अनुसार लागू होगी।

अधिक जानकारी के लिए

नागरिक हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाएं



Post a Comment

0 Comments