शाहजहाँपुर, 26 दिसंबर 2025।
जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मा० मंत्री, वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग, उत्तर प्रदेश श्री सुरेश कुमार खन्ना का जनपद शाहजहाँपुर का संशोधित भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
दिनांक: 26 दिसंबर 2025 (शुक्रवार)
मा० मंत्री का स्थानीय कार्यक्रम/भ्रमण रहेगा तथा रात्रि विश्राम 6, दीवान जोगराज, शाहजहाँपुर में होगा।
दिनांक: 27 दिसंबर 2025 (शनिवार)
प्रातः 11:00 बजे मा० मंत्री केनरा बैंक, शाखा खिरनीबाग, शाहजहाँपुर पहुंचेंगे, जहां वे केनरा बैंक शाखा के नवीनीकरण के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान के उपरांत 13:00 बजे ग्राम व पोस्ट सिसोरा नासिर (ताजपुर चौकी से आगे), थाना उचौलिया, तहसील मोहम्मदी, जनपद लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे, जहां वे जिला पंचायत सदस्य श्री खालिद खान की सुपुत्री आयु० इशरा के शुभ विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे।
इसके पश्चात मा० मंत्री स्टाफ कार द्वारा शाहजहाँपुर लौटेंगे। स्थानीय कार्यक्रम/भ्रमण के उपरांत रात्रि विश्राम 6, दीवान जोगराज, शाहजहाँपुर में रहेगा। आगे का कार्यक्रम वहीं से निर्धारित किया जाएगा।
0 Comments