शाहजहाँपुर।
शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड के प्रकोप से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा महानगर के विभिन्न स्थलों पर लगाए जा रहे अलावों का निरीक्षण नगर आयुक्त द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान अलावों की व्यवस्था, लकड़ी की उपलब्धता एवं नियमित संचालन की स्थिति का जायजा लिया गया।
नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ठंड को देखते हुए सभी प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अलाव नियमित रूप से जलाए जाएं, जिससे राहगीरों एवं निराश्रित व्यक्तियों को राहत मिल सके।
इसी क्रम में नगर आयुक्त द्वारा बेसहारा एवं गरीब व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए कंबल भी वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड के कारण असुरक्षित न रहे, यह सुनिश्चित करना नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
नगर निगम द्वारा शीतलहर के दृष्टिगत लगातार निरीक्षण एवं आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि आमजन को ठंड से प्रभावी राहत प्रदान की जा सके।
0 Comments