Breaking News

महापौर की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 23 दिसंबर 2025।

नगर निगम सभागार में आज महापौर की अध्यक्षता में शहर के विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर क्षेत्र में संचालित एवं प्रस्तावित विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान महापौर ने सड़कों के निर्माण, नालियों की सफाई, स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, पार्कों के सौंदर्यीकरण सहित अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़े कार्यों पर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं, जिससे आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

महापौर ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य शाहजहाँपुर को स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित शहर बनाना है। इसके लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करना होगा।

बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और विकास कार्यों को गति देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गई।

Post a Comment

0 Comments