Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नाली साफ करने को लेकर विवाद में विधवा महिला पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती पीड़िता के बेटे ने थाना रोजा में दी तहरीर, जांच में जुटी पुलिस


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।
थाना रोजा क्षेत्र के ग्राम सल्लीया में नाली की सफाई को लेकर हुए विवाद में दबंगों द्वारा एक विधवा महिला पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता के बेटे ने थाना रोजा पर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सल्लीया निवासी अनिकेत पुत्र सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दिनांक 13 दिसंबर 2025 की रात्रि लगभग 8 बजे वह अपने घर के सामने बनी नाली की सफाई कर रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले बीसपाल पुत्र लल्ला सिंह, पिंकू पुत्र लल्ला सिंह तथा नरेश पुत्र अज्ञात ने सफाई करने से रोकते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने अनिकेत एवं उसकी मां के साथ मारपीट की।


आरोप है कि इसी दौरान बीसपाल ने जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से अनिकेत की मां के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद घायल महिला को सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल शाहजहांपुर ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

इस संबंध में कार्यवाहक इंस्पेक्टर गंगा सिंह यादव ने बताया कि पीड़िता पक्ष से तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है तथा जांच के उपरांत दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments