शाहजहाँपुर।
साइबर अपराध के मामलों में त्वरित कार्रवाई की मिसाल पेश करते हुए साइबर हेल्प डेस्क थाना मदनापुर ने एक शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पीड़ित के साथ हुई ऑनलाइन ठगी की शत-प्रतिशत धनराशि सफलतापूर्वक वापस करा दी। यह कार्रवाई “गोल्डन आवर” के महत्व को ध्यान में रखते हुए की गई, जिससे धनराशि को समय रहते फ्रीज कर वापस कराया जा सका।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण के निर्देशों के अनुपालन में तथा अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन श्री रमित शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र श्री अजय कुमार साहनी के निर्देशन में यह कार्यवाही की गई। जनपद शाहजहाँपुर के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी के कुशल निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार एवं क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम श्री शुभम वर्मा के पर्यवेक्षण में साइबर हेल्प डेस्क टीम ने इस मामले में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।
संक्षिप्त विवरण:
श्री अबरार पुत्र इकरार, निवासी ग्राम मदनापुर, थाना मदनापुर, जनपद शाहजहाँपुर द्वारा दिनांक 19.12.2025 को साइबर शिकायत संख्या 2311225207450 दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर फोन-पे के माध्यम से ₹2500 की धनराशि किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर ली गई है।
शिकायत प्राप्त होते ही साइबर हेल्प डेस्क थाना मदनापुर की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आवश्यक विवरण एकत्र किए और गहन जांच शुरू की। समयबद्ध एवं प्रभावी कार्रवाई के परिणामस्वरूप शिकायतकर्ता के साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी की पूरी धनराशि वापस कराई गई, जिससे पीड़ित को बड़ी राहत मिली।
पुलिस टीम का विवरण:
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि साइबर अपराध के प्रति सजग रहें, किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या लेन-देन से सतर्कता बरतें। यदि किसी प्रकार की साइबर ठगी होती है तो तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई कर नुकसान से बचा जा सके।
लखनऊ
0 Comments