Breaking News

थाना खुटार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला से जुड़े मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना खुटार पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशों के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना खुटार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाने पर पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 30 दिसंबर 2025 को वादिनी पारुल पत्नी विपिन कुमार, निवासी ग्राम महुआ पिमई, थाना खुटार, जनपद शाहजहाँपुर द्वारा लिखित तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर थाना खुटार पर मु0अ0सं0 552/2025 धारा 69 बीएनएस के अंतर्गत अभियुक्त कपिल उर्फ अश्वनी पुत्र विजेन्द्र, निवासी ग्राम महुआ पिमई के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियोग पंजीकरण के पश्चात पुलिस द्वारा तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई।

विवेचना के दौरान एंटी रोमियो स्क्वाड एवं मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्यवाही की गई। इसी क्रम में थाना खुटार पुलिस टीम ने दिनांक 31 दिसंबर 2025 को समय करीब 11:30 बजे थाना क्षेत्र के बाबा चौराहे से अभियुक्त कपिल उर्फ अश्वनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त की उम्र लगभग 26 वर्ष है और वह ग्राम महुआ पिमई का निवासी है।

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि महिला सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और इस प्रकार के मामलों में त्वरित एवं कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक जागृति आर्या, कांस्टेबल राहुल दयाल तथा कांस्टेबल विकास यादव शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा टीम के इस त्वरित एवं सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई है।

Post a Comment

0 Comments