Breaking News

आदर्श ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर बनी विकास की मिसाल


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।
जनपद शाहजहांपुर की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर ने विकास के क्षेत्र में एक नई पहचान स्थापित की है। कभी कीचड़, अव्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझने वाली यह पंचायत आज प्रदेश की टॉप फाइव ग्राम पंचायतों में अपना स्थान बना चुकी है। इस उल्लेखनीय परिवर्तन का श्रेय ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता के कुशल नेतृत्व और दूरदर्शी सोच को जाता है।

ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी 56 मार्गों का निर्माण रंगीन इंटरलॉकिंग टाइल्स से कराया गया है। इन मार्गों का नामकरण देश की महान विभूतियों—पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित अन्य महापुरुषों के नाम पर किया गया है, जो ग्रामवासियों में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक चेतना को प्रोत्साहित करता है।


सभी मार्गों के दोनों ओर नालियों और सिल्ट कैचर गड्ढों का निर्माण कर जलनिकासी की प्रभावी व्यवस्था की गई है। ग्राम पंचायत की चारों दिशाओं से प्रवेश के लिए भव्य स्वागत द्वार बनाए गए हैं, जो गांव की पहचान और सौंदर्य को और निखारते हैं।

युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल मैदान और ओपन जिम, शिक्षा के लिए विद्यालय, जल संरक्षण की दिशा में 26 तालाबों का निर्माण, तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए लाखों पौधों का रोपण किया गया है। इसके अतिरिक्त ग्राम में कचरा प्रबंधन व्यवस्था, अन्नपूर्णा भवन, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र और कल्याण उत्सव भवन जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।


सुव्यवस्थित बुनियादी ढांचा, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और जनसुविधाओं के बेहतर प्रबंधन के चलते भटपुरा रसूलपुर आज सही मायनों में एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में उभरकर सामने आई है और अन्य ग्राम पंचायतों के लिए प्रेरणा बन चुकी है।



Post a Comment

0 Comments