ब्यूरो चीफ तशरीफ़ अली, मेरठ ✍️
मेरठ। माछरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शोल्दा नंबर–2 में शनिवार को रोटरी क्लब की ओर से एक सेवा सभा का आयोजन किया गया। रोटेरियन एवं शिक्षिका प्रियंका सिंघल के सहयोग से विद्यालय को फर्नीचर एवं एक अलमारी प्रदान की गई। इससे पूर्व विद्यालय में सिलाई मशीन तथा सभी कक्षाओं के लिए पंखे भी लगवाए जा चुके हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देना और बच्चों के भविष्य को सशक्त बनाना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। नन्हे कलाकारों ने ‘लकड़ी की काठी’ और कक्षा एक के बच्चों ने ‘पापा जल्दी आ जाना’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। मिशन शक्ति पर आधारित प्रस्तुति ने भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।
मुख्य अतिथि रोटरी क्लब अध्यक्ष पंकज कंसल ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक तोमर ने अध्यक्षता करते हुए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका सिंघल ने किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब की ओर से सभी बच्चों को केले, बिस्किट और चिप्स के पैकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पदाधिकारी, ग्राम प्रधान, सचिव, ब्लॉक मंत्री प्रेमचंद, दीपा रानी, पूर्णिमा गोस्वामी, दिव्या आर्या सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।



0 Comments