जनपद शाहजहाँपुर | दिनांक–11 दिसम्बर 2025
अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जलालाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने दो अलग-अलग स्थानों से अवैध चाकू के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में की गई।
🔹 पहली गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने अभियुक्त अर्जुन पुत्र भैयालाल (उम्र 24 वर्ष), निवासी ग्राम अकाखेडा को कटकिया तिराहे से 50 कदम की दूरी पर कच्चे रास्ते के पास से रात लगभग 20:20 बजे गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया।
उसके विरुद्ध थाना जलालाबाद पर मु.अ.सं. 592/2025, धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
🔹 दूसरी गिरफ्तारी
इसी क्रम में पुलिस ने बबलू पुत्र बुलाकी (उम्र 35 वर्ष), निवासी ग्राम अकाखेडा को सरैया स्कूल की ओर जाने वाली चकरोड पर, गुरसहाय इंटर कॉलेज तिराहे के पास से रात लगभग 20:39 बजे पकड़ा। उसके पास से भी एक अवैध चाकू बरामद किया गया।
उसके विरुद्ध मु.अ.सं. 593/2025, धारा 4/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
🔍 बरामदगी
👮♂️ गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।
0 Comments