Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हपुलिस चौकी से कुछ ही कदम दूरी पर शराब की दुकान में सेंधमारी — नगदी, शराब और DVR लेकर फरार चोर

 

ब्यूरो रिपोर्ट: सुधीर सिंह कुम्भाणी, सीतापुर

सांडा/सीतापुर।

थाना बिसवां के चौकी सांडा क्षेत्र में पुलिस चौकी से कुछ ही कदम की दूरी पर स्थित कम्पोजिट विदेशी/बियर की दुकान में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार में नकब लगाकर कुल 54,860 रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया।

जानकारी के अनुसार, दुकान से 29 बोतल शराब (कीमत ₹7,140), दुकान में रखी नगदी ₹47,720 तथा दुकान में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे तोड़कर DVR भी उठा ले गए। वारदात के बाद व्यापारी वर्ग में आक्रोश और क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त कर चोरों का इस तरह आसानी से वारदात करना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करता है, क्योंकि यह स्थान चौकी से मात्र कुछ कदम की दूरी पर स्थित है।

चौकी प्रभारी सांडा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो चुकी है, और पुलिस टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा किया गया है।


Post a Comment

0 Comments