शाहजहाँपुर, 11 जनवरी।
भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 06.01.2026 को प्रकाशित की गई आलेख्य मतदाता सूचियों का आज दिनांक 11.01.2026 को जनपद शाहजहाँपुर की समस्त 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अवस्थित सभी 2810 मतदेय स्थलों पर वाचन कराया गया।
इस अवसर पर प्रत्येक मतदेय स्थल पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) द्वारा मतदाता सूचियों को उपस्थित नागरिकों के समक्ष पढ़कर सुनाया गया, जिससे मतदाता अपने नाम, विवरण एवं प्रविष्टियों का सत्यापन कर सकें तथा किसी प्रकार की त्रुटि होने पर समय रहते सुधार हेतु आवेदन कर सकें।
कार्यक्रम की प्रभावी निगरानी एवं सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) / जिला निर्वाचन अधिकारी / उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रजनीश कुमार मिश्र, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं BLO सुपरवाइजरों द्वारा विभिन्न मतदेय स्थलों का भ्रमण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि मतदाता सूची वाचन की प्रक्रिया पारदर्शी, सुचारु एवं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न हो। साथ ही आमजन को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन अथवा विलोपन से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी गई।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूचियों की शुद्धता सुनिश्चित करना, नागरिकों की भागीदारी बढ़ाना तथा आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुदृढ़ बनाना है।
लखनऊ
0 Comments