शाहजहाँपुर | 01 जनवरी 2026
जनपद शाहजहाँपुर पुलिस को साइबर अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जनपदीय एसओजी टीम, सर्विलांस सेल एवं थाना कटरा पुलिस की संयुक्त टीम ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से फर्म खोलकर करीब एक करोड़ उनसठ लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा के नेतृत्व में की गई।
दिनांक 31 दिसंबर 2025 को कस्बा कटरा निवासी मोईद अली पुत्र जफर अली ने थाना कटरा पर लिखित तहरीर देकर बताया कि कुछ लोगों ने कूटरचित एवं फर्जी दस्तावेज तैयार कर “प्लेटिनम राइट होम प्रा.लि.” नामक फर्म खोली और उनके साथ ₹1,59,00,000 की धोखाधड़ी की।
तहरीर के आधार पर थाना कटरा में मु0अ0सं0 530/2025 अंतर्गत बीएनएस की विभिन्न गंभीर धाराओं एवं आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
मामले की विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दिनांक 01 जनवरी 2026 को दोपहर 14:14 बजे रोडवेज बस स्टैंड, कस्बा कटरा के पास से तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त—
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे योजनाबद्ध तरीके से आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को चिन्हित करते थे और उन्हें कंपनी रजिस्ट्रेशन का झांसा देकर उनके नाम पर विभिन्न बैंकों में हाई-लिमिट करंट/कॉर्पोरेट खाते खुलवाते थे।
इन खातों का प्रयोग साइबर अपराधों में लेन-देन के लिए किया जाता था। खातों की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से गिरोह के अन्य सदस्यों को दी जाती थी, जिसके बदले में अभियुक्तों को क्रिप्टो करेंसी (USDT) के रूप में कमीशन प्राप्त होता था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही जारी है तथा अन्य संलिप्त अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
शाहजहाँपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि साइबर अपराध से सतर्क रहें। किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की स्थिति में तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं।
— जागरूक रहें, सजग रहें, साइबर अपराध से सुरक्षित रहें।
लखनऊ
0 Comments