Breaking News

सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ, ई-रिक्शों को हरी झंडी दिखाकर किया गया जागरूकता अभियान रवाना


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻

शाहजहांपुर, 01 जनवरी 2026।

शासन के निर्देशानुसार जनपद शाहजहांपुर में दिनांक 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, नियामतपुर से किया गया।

शुभारम्भ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती ममता यादव द्वारा सड़क सुरक्षा संदेशों से सुसज्जित 11 ई-रिक्शों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन ई-रिक्शों में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैनर लगाए गए थे तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से हेलमेट, सीट बेल्ट के प्रयोग, गति सीमा के पालन एवं सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में श्री फूल सिंह शिक्षा निकेतन के एनसीसी कैडेट्स सहित लगभग 90 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। बच्चों ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे कार्यक्रम और अधिक प्रभावशाली बन सका।

परिवहन विभाग की ओर से आमजन से विशेष रूप से अपील की गई कि—

  • दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें
  • चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें
  • निर्धारित गति सीमा का पालन करें
  • कोहरे के समय फॉग लाइट का उपयोग करें
  • नशे की हालत में वाहन न चलाएं
  • ओवरलोडिंग न करें
  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें
  • वाहन के सभी वैध प्रपत्र साथ रखें

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) श्री सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, चेकिंग अभियान एवं प्रचार-प्रसार गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सुरक्षित एवं जिम्मेदार ड्राइविंग संस्कृति को बढ़ावा देना है।



Post a Comment

0 Comments