Breaking News

नववर्ष पर सुरक्षा व आस्था का संदेश: एसपी ने हनुमत धाम व खाटू श्याम मंदिर में की पैदल गश्त, कानून-व्यवस्था का लिया जायजा


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। नववर्ष 2026 के अवसर पर जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा नगर क्षेत्र में पैदल गश्त की गई। क्षेत्राधिकारी नगर के साथ थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हनुमत धाम मंदिर परिसर में पुलिस बल के साथ गश्त करते हुए प्रमुख मार्गों, बाजारों एवं संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया गया।

पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें शांति बनाए रखने, अफवाहों से दूर रहने तथा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सतर्क रहने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग कराई गई तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता, संवेदनशीलता एवं प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के साथ खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और जनपद में सुख-शांति, समृद्धि एवं सौहार्द की कामना की।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पैदल गश्त एवं जनसंवाद के माध्यम से आमजन में सुरक्षा का भाव स्थापित करना तथा पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा नववर्ष एवं आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निरंतर सतर्कता बरती जा रही है।

Post a Comment

0 Comments