Breaking News

अवैध तमंचा व कारतूस के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, थाना निगोही पुलिस को बड़ी सफलता


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर | 01 जनवरी 2026

जनपद शाहजहाँपुर में अपराध नियंत्रण एवं अवैध हथियारों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना निगोही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने एक शातिर अभियुक्त को अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना निगोही पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।

मुखबिर की सूचना पर हुई सटीक कार्रवाई

दिनांक 01.01.2026 को थाना निगोही पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सिद्ध बाबा मंदिर के पास, ग्राम हमजापुर की ओर जाने वाले रास्ते पर अवैध हथियार के साथ संदिग्ध अवस्था में आ-जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया।

जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर एवं 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान

गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम रामसेवक पुत्र कन्हैया लाल उर्फ कन्धईलाल, निवासी ग्राम पिपरिया खुशहाली, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर, उम्र लगभग 58 वर्ष बताया।

अभियुक्त को दिनांक 31.12.2025 की रात्रि 23:41 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त रामसेवक का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति स्पष्ट होती है—

  1. मु0अ0सं0 001/2026 – धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना निगोही
  2. मु0अ0सं0 318/2022 – धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना निगोही
  3. मु0अ0सं0 534/2021 – धारा 323/504/325 भादवि, थाना निगोही
  4. मु0अ0सं0 258/2020 – धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना निगोही

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 001/2026, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर।

बरामदगी विवरण

  • 01 अवैध देशी तमंचा (.315 बोर)
  • 01 जिंदा कारतूस (.315 बोर)

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • उ0नि0 श्री पंकज कुमार, थाना निगोही
  • का0 2759 अंकित कुमार, थाना निगोही
  • का0 2757 प्रमोद कुमार, थाना निगोही

पुलिस का संदेश

शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।



Post a Comment

0 Comments