शाहजहांपुर।
उत्तर प्रदेश सरकार के मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा जनपद के प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उनके बेहतर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने माननीय मंत्री को विभागवार योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की मांग बढ़ाने के निर्देश दिए। छात्रवृत्ति एवं शादी अनुदान योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों को समय से लाभ मिले तथा प्रमाण पत्रों का वितरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाए।
विद्युत विभाग की समीक्षा में माननीय मंत्री ने गर्मी के मौसम से पूर्व ट्रांसफार्मर बदलने, क्षमता वृद्धि, विद्युत लाइनों एवं सब-स्टेशनों की मरम्मत का कार्य समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सके। कृषि विभाग को ई-लॉटरी के माध्यम से चयनित किसानों को कृषि यंत्रों की चाबी जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरित कराने के निर्देश दिए गए।
निराश्रित गोवंश संरक्षण की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में 145 गौशालाएं संचालित हैं, जिनमें लगभग 18 हजार गोवंश संरक्षित हैं। मंत्री ने 10 नवस्वीकृत गौशालाओं का निर्माण शीघ्र प्रारंभ कराने, ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा चारागाह की भूमि को कब्जा मुक्त कर हरे चारे की बुवाई कराने के निर्देश दिए।
राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए जीएसटी, आबकारी, स्टांप, मंडी एवं विद्युत विभाग को लक्ष्य के सापेक्ष समयबद्ध वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कानून-व्यवस्था की समीक्षा में पुलिस अधीक्षक द्वारा एनडीपीएस, इनामी बदमाशों, पेंडिंग मामलों एवं अन्य अपराधों की जानकारी दी गई। मंत्री ने अपराधियों के विरुद्ध कड़ी एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने पर बल दिया।
ठंड से बचाव के संबंध में नगर आयुक्त ने बताया कि रैन बसेरों, हीटर, अलाव एवं कंबल वितरण की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उर्वरक आपूर्ति की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने ओवररेटिंग व कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।
बैठक के अंत में माननीय मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें, योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ पहुंचे और जनपद शाहजहांपुर विकास एवं कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में प्रदेश में अग्रणी बने।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि मंत्री द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
इस अवसर पर महापौर अर्चना वर्मा, जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
लखनऊ
0 Comments