शाहजहाँपुर।
जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, जनसुरक्षा सुनिश्चित करने एवं अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से आज दिनांक 07 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर श्री पंकज पंत द्वारा थाना सदर बाजार पुलिस एवं महिला थाना पुलिस के साथ थाना सदर बाजार क्षेत्र में व्यापक पैदल गश्त की गई।
पैदल गश्त के दौरान बाजार क्षेत्र, प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं संवेदनशील स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की गई तथा सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक रूप से खड़े लोगों से पूछताछ कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय दुकानदारों, व्यापारियों, राहगीरों एवं आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें पुलिस की सतत निगरानी एवं सुरक्षा का भरोसा दिलाया। महिला एवं बालिका सुरक्षा के दृष्टिगत महिला थाना पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बरती गई तथा महिलाओं को डायल-112, महिला हेल्पलाइन-1090 एवं 181 के संबंध में जानकारी देकर किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता लेने के लिए जागरूक किया गया।
पुलिस का यह पैदल गश्त अभियान क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम, असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण तथा आमजन में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा। जनपद पुलिस द्वारा क्षेत्र में निरंतर निगरानी रखते हुए शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
लखनऊ
0 Comments