शाहजहाँपुर, 01 जनवरी 2026।
जनपद शाहजहाँपुर में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 350/2025 धारा 107 बीएनएस से संबंधित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशों के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में, थानाध्यक्ष सेहरामऊ दक्षिणी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त विजय पुत्र भगवानदीन, निवासी ग्राम कैलहा, थाना सेहरामऊ दक्षिणी, जनपद शाहजहाँपुर (उम्र करीब 18 वर्ष) को दिनांक 01 जनवरी 2026 को समय करीब 11:38 बजे ग्राम चांदापुर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व से पंजीकृत मु0अ0सं0 350/2025 धारा 107 बीएनएस के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष समय से प्रस्तुत किया जाएगा।
इस सराहनीय कार्यवाही में उप निरीक्षक श्री सौरव कुमार एवं हेड कांस्टेबल संजीव कुमार शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्रवाइयाँ आगे भी लगातार जारी रहेंगी।
0 Comments