शाहजहाँपुर | 11 जनवरी 2026
जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा की भावना को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से आज दिनांक 11.01.2026 को पुलिस अधीक्षक , जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना कोतवाली पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत विस्तृत पैदल गश्त की गई।
पैदल गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के मुख्य बाजारों, व्यस्त मार्गों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों एवं सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक मूल्यांकन किया गया। इस दौरान पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वे गश्त के समय अपनी विजिबिलिटी बढ़ाएं, ताकि आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा कायम रहे और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था अथवा अपराध की संभावना को समय रहते रोका जा सके।
क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को विशेष रूप से निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए गए—
गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा आमजन से संवाद भी स्थापित किया गया। नागरिकों से पुलिस का सहयोग करने, क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि अथवा सूचना के संबंध में तत्काल पुलिस को अवगत कराने की अपील की गई। साथ ही नागरिकों को यह भी बताया गया कि पुलिस-जन सहयोग से ही अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था एवं सुरक्षित वातावरण को प्रभावी रूप से बनाए रखा जा सकता है।
इस पैदल गश्त के माध्यम से पुलिस प्रशासन ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि जनपद में सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए पुलिस हर समय सतर्क एवं सक्रिय है।
0 Comments