Breaking News

देश का सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर पोर्टफोलियो उत्तर प्रदेश के पास: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

लखनऊ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के क्षेत्र में देश में अग्रणी बन चुका है। उन्होंने बताया कि वर्तमान अवधि में प्रदेश के पास ₹10 लाख 48 हजार करोड़ की लागत वाली कुल 330 इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं हैं, जो उत्तर प्रदेश को देश का सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर पोर्टफोलियो प्रदान करती हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर किसी भी राज्य के आर्थिक विकास, औद्योगिक विस्तार और रोजगार सृजन की आधारशिला होता है। सड़क, एक्सप्रेसवे, औद्योगिक कॉरिडोर, लॉजिस्टिक्स हब, एयरपोर्ट और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास से उत्तर प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता परियोजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करना है, ताकि आम जनता को इसका सीधा लाभ मिल सके और प्रदेश आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से आगे बढ़े।



Post a Comment

0 Comments