शाहजहाँपुर, 14 जनवरी।
जिलाधिकारी शाहजहाँपुर धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी फर्रुखाबाद आशुतोष कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से गंगा नदी के तट ढाईघाट पर चल रहे माघ मेले का भ्रमण कर मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों जिलाधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने घाट पर तैनात गोताखोरों से गंगा नदी की गहराई के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत महावीर प्रसाद यादव को निर्देशित किया कि गंगा नदी में की गई बैरी कटिंग को और अधिक मजबूत कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्य स्नान पर्वों से पूर्व सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिए जाएं।
इसके पश्चात ढाईघाट मेला स्थल पर एक संयुक्त आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता दोनों जिलाधिकारियों ने की। बैठक में चिकित्सा, पशु चिकित्सा, स्वच्छता, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट सहित अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारियों ने निर्देश दिए कि सभी विभागीय टीमें सक्रिय रहकर आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, जिससे मेले का सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त गोताखोरों एवं नावों की व्यवस्था लगातार बनी रहे। साथ ही घाट पर निरंतर अनाउंसमेंट कर श्रद्धालुओं को अधिक गहराई में स्नान न करने के लिए जागरूक किया जाए।
बताया गया कि माघ मेले के अंतर्गत 15 जनवरी 2026 (मकर संक्रांति), 18 जनवरी 2026 (मौनी अमावस्या), 23 जनवरी 2026 (वसंत पंचमी), 1 फरवरी 2026 (माघी पूर्णिमा) एवं 15 फरवरी 2026 (महाशिवरात्रि) को विशेष स्नान-पूजन आयोजित होंगे। इन तिथियों पर सभी विभागों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद आरती सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शाहजहाँपुर दीक्षा भंवरे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रताप, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments