Breaking News

स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में सड़क सुरक्षा पर रील मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित युवाओं ने रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज, शाहजहाँपुर में ड्राइंग एवं पेंटिंग विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रज्ज्वल पुंडीर के संयोजन में किया गया, जिसमें महाविद्यालय के कुल 10 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

प्रतियोगिता का उद्देश्य आधुनिक डिजिटल माध्यमों के जरिए युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। प्रतिभागियों द्वारा तैयार की गई रीलों का मूल्यांकन उनकी रचनात्मकता, विषय-वस्तु, प्रस्तुति एवं सामाजिक संदेश के आधार पर किया गया।

निर्णायक मंडल में प्रो. आदित्य कुमार सिंह, प्रो. मीना शर्मा एवं प्रो. शालीन कुमार सिंह शामिल रहे। निर्णायकों के निर्णयानुसार काजल मिश्रा (प्रथम सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान, संजीत कुमार (प्रथम सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान तथा संध्या सिंह (प्रथम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सफल प्रतिभागियों को महाविद्यालय स्तर पर सराहना प्राप्त हुई।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजक डॉ. प्रज्ज्वल पुंडीर ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायक सदस्यों एवं सहयोगी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने में सहायक होती हैं।



Post a Comment

0 Comments